बौर जलाशय में डूबे आर्मी जवान हिमांशु मिश्रा का शव 12 घंटे बाद बरामद, हल्द्वानी में तैनात थे नायक पद पर
गूलरभोज, उत्तराखंड – रविवार को बौर जलाशय में नहाने के दौरान डूबे आर्मी जवान हिमांशु मिश्रा का शव घटना के करीब 12 घंटे बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन टीम ने बरामद भी कर लिया। 25 वर्षीय हिमांशु सेना की आर्मी सप्लाई कोर, हल्द्वानी में नायक पद पर तैनात थे।
हिमांशु मिश्रा, जो कि बल्लारी (कर्नाटक) के निवासी थे, रविवार को अपने 3 साथियों – हवलदार दीनदयाल, नायक लवप्रीत सिंह व संजय कुमार – के साथ बौर जलाशय घूमने पहुंचे थे। अपराह्न के समय वे माइल स्टोन नंबर 8.5 के पास जलाशय में नहाने उतर गए, जहां गहरे पानी में फंसने से उनकी डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गूलरभोज चौकी पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, गहराई व अंधेरे के चलते रविवार रात तक कोई सफलता नहीं मिल पाई और सर्च ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
आज सोमवार सुबह भोर होते ही एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद हिमांशु का शव जलाशय से निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर रुद्रपुर भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर को हल्द्वानी ले जाने की प्रक्रिया भी पूरी की।
एनडीआरएफ अधिकारियों ने पुष्टि की कि मृतक हिमांशु का परिवार बल्लारी, कर्नाटक में रहता है, और देर रात तक उनके स्वजन हल्द्वानी में पहुंच सकते हैं।
यह दुखद घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, और सेना के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने जवान के निधन पर शोक भी व्यक्त किया है।




