भाजपा नेता सुरेश राठौर को पार्टी का नोटिस, दूसरी शादी और वायरल वीडियो पर मांगा जवाब
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार/देहरादून – ज्वालापुर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश राठौर एक बार फिर से विवादों में हैं। पार्टी ने उन्हें दूसरी शादी व अमर्यादित आचरण को लेकर नोटिस भी जारी किया है और 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा है।
पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने पहली पत्नी व परिवार के रहते सहारनपुर में एक महिला से विवाह किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। यह महिला कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर हैं, जिनके साथ राठौर का विवाद पहले से ही चल रहा था और दोनों ने एक-दूसरे पर केस भी दर्ज कराए थे।
पार्टी नेतृत्व को जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिए पता चला, तो इसे लेकर पार्टी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने की चिंता भी जताई गई। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने राठौर को नोटिस भी जारी किया।
नोटिस में कहा गया है कि
सुरेश राठौर का लंबे समय से अमर्यादित व अनुशासनहीन आचरण सामने आ रहा है, जो पार्टी की गरिमा के खिलाफ भी है। साथ ही यह भी कहा गया कि इस पूरे प्रकरण ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी पार्टी की स्थिति को कमजोर भी किया है।
अब यह देखना होगा कि सुरेश राठौर पार्टी के इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं और भाजपा इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है। फिलहाल, पार्टी के भीतर इस मामले को लेकर गंभीर असंतोष भी देखा जा रहा है।




