उत्तराखंड
पंचायत चुनाव पर सस्पेंस कायम: हाईकोर्ट की रोक जारी, फैसला अब गुरुवार को!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार, गुरुवार को फिर होगी सुनवाई

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज बुधवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें फिलहाल चुनाव प्रक्रिया पर लगी रोक को बरकरार ही रखा गया है। अब इस मामले में कल गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
राज्य सरकार ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया कि 9 जून को पंचायत चुनावों के लिए नियमावली भी तैयार की गई थी। इसके बाद 11 जून को आरक्षण रोटेशन सूची भी जारी की गई और 14 जून को इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुरूप ही अपनाई गई है।