उत्तराखंड

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए देहरादून पुलिस सतर्क, 96 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सुरक्षित व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर भी है। जिले के 96 परीक्षा केंद्रों पर रविवार, 29 जून को 2 पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद भी कर दी गई है।

28 जून को पुलिस कार्यालय में आयोजित ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक नगर ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता भी बरती जाए।

मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं:

  • सभी पुलिसकर्मी समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर केंद्र अधिकारी को रिपोर्ट भी करें।
  • अभ्यर्थियों की सघन चेकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अनुचित सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जा सके।
  • परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अलावा अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित भी रहेगा।
  • कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त होने तक अपना स्थान नहीं छोड़ेगा।

पुलिस ने अभ्यर्थियों से भी समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने व अनुशासन बनाए रखने की अपील भी की है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षा सुरक्षित, निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan