देहरादून: बसंत विहार में चोरी की वारदात का खुलासा, शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर गिरफ्तार

देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा भी कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अंकित ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी, 2 मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद की है।
10 दिन पहले ही जेल से छूटा था चोर
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और 10 दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की यह वारदात भी अंजाम दी।
अभियुक्त के खिलाफ पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित ठाकुर थाना बसंत विहार का हिस्ट्रीशीट भीर है और उस पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में केस भी दर्ज हैं।
ऐसे खुला मामले का राज
घटना की शिकायत पीड़ित सौरभ, निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव फेस-1, थाना वसंत विहार द्वारा दी गई थी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से कीमती ज्वेलरी, नकदी व 2 मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। इस आधार पर थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज किया गया।
CCTV फुटेज और मुखबिर की मदद से मिली सफलता
घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 28 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर टी स्टेट हरबंसवाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी में एक गुलाबी बैग में चोरी का पूरा ही सामान बरामद हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने टीम को त्वरित कार्रवाई व अपराधी की गिरफ्तारी के लिए शाबाशी दी और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील भी की।