नैनीताल: स्कूटी समेत खाई में गिरने का ड्रामा कर दिल्ली का पर्यटक पहुंच गया घर, पुलिस और SDRF घंटों करते रहे रेस्क्यू

उत्तराखंड के नैनीताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के एक पर्यटक ने स्कूटी सहित खाई में गिरने का नाटक रच कर पुलिस व एसडीआरएफ को करीब 20 घंटे तक छकाए रखा। युवक के सकुशल दिल्ली पहुंचने की सूचना मिलने तक पुलिस व रेस्क्यू टीमें खाई में उसकी तलाश में ही जुटी रहीं।
सोमवार शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि
सोमवार शाम करीब 3:30 बजे मल्लीताल कोतवाली को सूचना मिली कि एक पर्यटक किलबरी के आगे स्कूटी सहित ही लापता हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हुई। खाई में स्कूटी की जलती लाइट और कुछ दूरी पर युवक का लैपटॉप बैग और मोबाइल बरामद हुए, लेकिन युवक का कुछ पता ही नहीं चला।
भालू और गुलदारों के बीच रेस्क्यू
घना जंगल, रात का अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू जारी रहा, जबकि क्षेत्र में गुलदार व भालुओं की मौजूदगी से खतरा बना रहा। आज मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, जिसमें एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी व परिजन भी मौके पर पहुंचे।
फोन कॉल ने खोला पूरा राज
तलाशी के दौरान अचानक ही युवक के परिजनों को दिल्ली से फोन आया कि अंकित नामक युवक सकुशल घर में पहुंच चुका है। यह सुनकर सभी हैरान रह गए। युवक दिल्ली के हल्द्वानी में एक साइट को देखने आया था, और फिर नैनीताल में घूमने चला गया था। उसने मल्लीताल से एक स्कूटी किराए पर ली थी और फिर पंगोट की ओर को निकल गया था।
फर्जी ड्रामा, अब पुलिस की पूछताछ में
पुलिस ने अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के परिजनों को पूछताछ के लिए मल्लीताल कोतवाली में बुलाया है। इस दौरान मंनोज रावत, महेंद्र भंडारी, सुरेंद्र कुमार समेत SDRF व पुलिस की टीम पूरी रात जंगल में तलाशी अभियान में भी जुटी रही।
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर युवक ने ऐसा नाटक क्यों किया? क्या इसके पीछे कोई मानसिक तनाव था या फिर कोई और मंशा? पुलिस इसकी गहन जांच में भी जुटी है।