देहरादून मॉडल: पारंपरिक सौंदर्य और स्मार्ट विकास का संगम, डीएम सविन बंसल की अभिनव पहल
सीएम के प्रताप से चिट्ठी पत्र, मंथन, वाद-विवाद पूर्व ही धरातल पर उतर जाते हैं, आजकल जिला प्रशासन के कामः निरंतर प्रयास व समन्वय से स्रोत से रिकार्ड टाइम में प्लान, डिजाईन, धनराशि व्यवस्था कर अपने प्लान धरातल पर उतारते डीएम सविन शहर में यातायात प्रबंधन के साथ; कुठालगट और साई मंदिर पर नई स्लिप रोड, रांउड अबाउट लाईटिंग,मय पहाड़ी शैली सौन्दर्य मुख्यमंत्री के निर्देश पर डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह की कर लिया था तैयारः निरंतर संगठित करने में लगे थे धनराशि जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास; समर्पित विकास की ओर अग्रसर अपना शहर दून डीएम ने बजट का प्रबंधन, निर्माण के साथ योजना का रखरखाव भी शामिल। 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित

देहरादून I सीएम पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना और प्रेरणा से राजधानी देहरादून में बुनियादी ढांचे, सौंदर्यीकरण व यातायात प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन की पहल अब धरातल पर भी उतर रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में शहर को सुव्यवस्थित व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाओं को रिकॉर्ड समय में योजना, डिज़ाइन व बजट प्रबंधन के साथ क्रियान्वित किया गया है।
साई मंदिर व कुठालगेट पर नया रूप, पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण
जिला प्रशासन द्वारा साई मंदिर जंक्शन, कुठालगेट व दिलाराम चौक को पारंपरिक पहाड़ी शैली में विकसित किया जा रहा है। इन चौराहों पर राज्य की सांस्कृतिक झलक और कलाकृतियों के माध्यम से सौंदर्यीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में है। इससे देहरादून की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम भी मिलेंगे।
यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव
शहर की जाम व ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए 11 प्रमुख जंक्शनों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स भी लगाई गई हैं। इनमें महाराणा प्रताप चौक, नालापानी, मोथरोवाला, आईटी पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर में कार्य पूर्ण भी हो चुका है। प्रेमनगर चौक, सुधोवाला, सेलाकुई, डाकपत्थर समेत अन्य स्थानों पर कार्य अब अंतिम चरण में है।
इसके अतिरिक्त पहली बार शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेट भी कर दिया गया है जिससे ट्रैफिक की निगरानी व सुरक्षा में अत्यधिक सुधार हुआ है।
स्लिप रोड और राउंडअबाउट निर्माण
साई मंदिर और कुठालगेट पर नई स्लिप रोड व राउंडअबाउट के निर्माण कार्य तेजी से पूरे भी किए जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक फ्लो सुगम हो सके। इन कार्यों में स्थानीय पहाड़ी स्थापत्य शैली को प्राथमिकता भी दी गई है।
₹10 करोड़ का स्मार्ट सिटी बजट, शहर के सौंदर्यीकरण में निवेश
जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी बजट से ₹10 करोड़ की व्यवस्था भी की गई है। इस राशि का उपयोग न केवल यातायात सुधार में, बल्कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों व राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को संरक्षित करने में भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि
“जनता की सुविधा व शहर की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए विकास कार्यों को गति दी जा रही है। मुख्यमंत्री की सोच व सहयोग से देहरादून को देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में लाने का प्रयास लगातार ही जारी है।”