भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा की
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून – उत्तराखंड भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार देर रात जारी भी कर दी। पार्टी ने यह सूची व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही जारी की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि
संभावित नामों पर विचार प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब पार्टी द्वारा चरणबद्ध तरीके से सभी नामों की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई से पहले तक पार्टी जिला पंचायत ही नहीं, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत समिति के लिए भी अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर देगी।
भट्ट ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से भी ले रही है और इसमें कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से उतारा भी जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के विधायक और जनप्रतिनिधि भी पंचायत चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे ताकि मजबूत संगठनात्मक ढांचे के आधार पर पंचायत स्तर तक भाजपा की पहुंच और पकड़ को और भी मजबूत किया जा सके।
भाजपा की इस रणनीति को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए संगठन की व्यापक तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।



