अलीगढ़ में स्कूल विलय पर सियासी बवाल, सपा छात्र सभा ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विद्यालयों के विलय के फैसले पर अब राजनीतिक संग्राम भी शुरू हो गया है। समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए विलय का तीखा विरोध भी दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ताला जड़ने की कोशिश भी की, जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान गेट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने “स्कूल विलय वापस लो” जैसे नारों के साथ विलय नीति को गरीब बच्चों के खिलाफ भी बताया।
स्कूलों का आंकड़ा
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, अलीगढ़ जिले में कुल 665 प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जहां 50 से कम छात्र नामांकित भी हैं।
- पहले चरण में: 160 स्कूलों का विलय
- दूसरे चरण में: 25 स्कूल
- तीसरे चरण में: 280 स्कूलों का अन्य विद्यालयों में समायोजन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह का विलय ग्रामीण क्षेत्रों व गरीब छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा को खत्म करने की साजिश भी रच रही है।
प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, और कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।
इस मामले में सियासी हलचल और तेज होने की संभावना भी जताई जा रही है।