“ऑपरेशन कालनेमि” की बड़ी कार्रवाई: देहरादून में 25 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी, बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़ा गया
देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ शुरू किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। देवभूमि में साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं पर अब शिकंजा कसना भी शुरू हो गया है।
इसी क्रम में देहरादून जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई सघन कार्रवाई में 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें 20 से अधिक व्यक्ति अन्य राज्यों के ही निवासी हैं, जबकि सहसपुर क्षेत्र से बाबा के भेष में घूम रहा एक बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़ा गया है, जिसके विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

एसएसपी खुद उतरे सड़कों पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह स्वयं नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे साधु-संतों के भेषधारी व्यक्तियों से पूछताछ करने भी पहुंचे। पूछताछ में इनमें से कई कथित बाबाओं के पास न तो ज्योतिष या धार्मिक ज्ञान था, न ही कोई प्रमाणिक दस्तावेज। इस पर एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया।

ढोंग के पीछे ठगी का खेल
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह ढोंगी बाबा खासकर महिलाओं व युवाओं को उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं के समाधान का झांसा देकर उन्हें भ्रमित करते थे और ठगी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। इस तरह की गतिविधियों पर मुख्यमंत्री द्वारा सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए गए हैं।
विदेशी नागरिक पर विशेष जांच
सहसपुर से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक से एलआईयू व आईबी की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। उसकी पहचान, मकसद और नेटवर्क की गहराई से जांच भी की जा रही है।
सख्त निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित करें, ताकि देवभूमि की धार्मिक गरिमा को बनाए भी रखा जा सके।




