देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास भीषण हादसा, बस की चपेट में आकर युवती की मौत, चालक गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून | राजधानी देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सहारनपुर निवासी युवती की मौके पर ही मौत भी हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवती स्कूटर से जा रही थी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल ही दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप भी मच गया। स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर जमकर पीटा व आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास जाम भी लगा दिया।
घटना कैसे घटी?
पुलिस के अनुसार, हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ। लाइ बानो, पुत्री वाकत अली, सहारनपुर के मानकाऊ गांव की रहने वाली थी और देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज से पढ़ाई भी कर रही थी। सोमवार को वह माजरा से आईएसबीटी की ओर अपने स्कूटर से जा रही थी, तभी उसने सामने चल रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश भी की। इसी दौरान बस की चपेट में आकर वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और पीछे से आ रहे बस का पहिया उसके ऊपर ही चढ़ गया।
स्थानीय लोगों का गुस्सा, चालक की पिटाई
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस चालक को भी पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई की और घटनास्थल पर ही जाम भी लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के कब्जे से चालक को छुड़ाकर आईएसबीटी पुलिस में चौकी ले गई।
युवती को बचाया नहीं जा सका
पुलिस ने बस को हटाकर लाइ बानो को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया। युवती की मौत से कॉलेज व परिजनों में शोक की लहर भी है।
चालक गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है व चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बस सहारनपुर नंबर की एक टूरिस्ट बस थी, जिसकी पूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के कारणों की पूरी जानकारी भी मिल सके। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार व लापरवाही से ड्राइविंग हादसे की वजह भी हो सकती है।




