उत्तराखंड

श्रीनगर में फिर गुलदार का कहर, युवक पर झपटकर किया हमला; हालत गंभीर, इलाके में दहशत

श्रीनगर (पौड़ी) | उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज मंगलवार सुबह गंगा दर्शन क्षेत्र से आगे पौड़ी रोड पर एक युवक पर अचानक गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। घायल को पहले संयुक्त अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में उसे हायर सेंटर श्रीकोट बेस अस्पताल रेफर भी कर दिया गया।

घायल की पहचान 32 वर्षीय संदीप कुमार, निवासी रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है, जो कुछ समय से श्रीनगर में ही रह रहा था।

झाड़ियों में छिपा था गुलदार, युवक पर अचानक किया हमला

सुबह के समय संदीप कुमार शौच के लिए बाहर को गया था, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर झपट्टा ही मार दिया। हमले में संदीप को गंभीर चोटें भी आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है।

इलाके में पहले भी हो चुके हैं गुलदार के हमले

गुलदार की सक्रियता इस क्षेत्र में कोई नई बात ही नहीं है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इससे पहले भी इसी इलाके में 2 बार गुलदार के हमले भी हो चुके हैं, जिनमें लोग घायल हुए थे। दोनों घटनाएं शाम के वक्त हुई थीं जब लोग टहलने के लिए निकले भी थे।

अब एक और हमले के बाद लोगों में डर व आक्रोश दोनों बढ़ भी गया है। स्थानीय निवासी सुनसान रास्तों पर अकेले निकलने से बच रहे हैं। खासतौर पर बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग अब घर से बाहर निकलने में घबराने भी लगे हैं।

गंगा दर्शन क्षेत्र बना खतरे का केंद्र

बीते दिनों भी गंगा दर्शन क्षेत्र में दो लोगों पर गुलदार हमला भी कर चुका है। दोनों हमले एक ही स्थान व एक ही समय के आसपास हुए थे। इससे साफ है कि गुलदार ने इस इलाके को अपना शिकार क्षेत्र भी बना लिया है। अब हालात ये हैं कि शाम होते ही लोग गंगा दर्शन क्षेत्र की ओर जाने से भी बचते हैं।

वन विभाग पर उठे सवाल, लोगों की मांग—गुलदार को पकड़ो

लगातार हो रहे इन हमलों से जनता में आक्रोश भी गहरा रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई कर गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने की मांग भी की है।

लोगों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो यह हमला किसी बड़ी जनहानि में भी बदल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan