देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस का अभियान लगातार ही जारी है। इसी क्रम में डोईवाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 31 जुलाई को भानियावाला फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रामप्रवेश पुत्र स्व. लाल बिहारी राजभर को संदिग्ध स्थिति में भी पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए जिलेभर में अभियान भी तेज किया गया है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी ही रहेंगी।




