उत्तराखंड
उत्तरकाशी: मांगों को लेकर उग्र हुए छात्र, जीआईसी कॉलेज की छत पर चढ़े

उत्तरकाशी के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बीते एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने कॉलेज की छत पर चढ़कर जोरदार प्रदर्शन भी किया।
छात्रों का आरोप है कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने कई होनहार विद्यार्थियों को फेल भी कर दिया है। वे उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच और प्रवेश प्रक्रिया को आसान करने की मांग भी कर रहे हैं।
वहीं स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कॉलेज परिसर में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी ही रहेगा।