उत्तराखंड

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को सीएम धामी का नमन, परिजनों को किया सम्मानित

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को खटीमा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के आश्रितों और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा गोलीकांड के अमर बलिदानी भगवान सिंह सिरौला, प्रताप सिंह, रामपाल, सलीम अहमद, गोपीचंद, धर्मानन्द भट्ट व परमजीत सिंह का बलिदान सदैव ही याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का हर नागरिक इन वीर सपूतों का ऋणी भी रहेगा।

अपने आंदोलनकारी दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना ने राज्य निर्माण की लड़ाई को और भी मजबूत किया। उन्होंने सभी से शहीदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लेने की अपील भी की।

राज्य आंदोलनकारियों के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि आश्रितों को नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। शहीद परिवारों को ₹3,000, घायल और जेल गए आंदोलनकारियों को ₹6,000 और सक्रिय आंदोलनकारियों को ₹4,500 मासिक पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा आंदोलनकारियों को पहचान पत्र, सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा व 93 आंदोलनकारियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दी गई है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण भी रही है, इसलिए राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण भी लागू किया गया है।

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक भुवन कापड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद जोशी, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, राज्य आंदोलनकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan