बारावफात पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस अलर्ट, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण पर ADG ने दिए सख्त निर्देश
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन ने आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गढ़वाल व कुमाऊं रेंज समेत सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ लंबित विवेचनाओं व आगामी बारावफात (ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी) पर्व की सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा भी की।
पर्व को लेकर निर्देश
एडीजी ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
- थाना स्तर पर सीएलजी व पीस कमेटी की बैठकें आज ही आयोजित करने को कहा गया।
- भीड़ और जुलूस के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान बनाने के निर्देश दिए।
- सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी से आवागमन प्रभावित न हो, इस पर सख्ती बरतने के आदेश दिए।
- जुलूस पूर्व की भांति केवल परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाने के निर्देश दिए गए।
लंबित विवेचनाओं पर सख्ती
एडीजी मुरुगेशन ने कहा कि लंबित विवेचनाएं पीड़ित को न्याय दिलाने में विलंब करती हैं, इसलिए इन्हें तय समय सीमा में निपटाना भी जरूरी है।
- सभी जनपद प्रभारियों को व्यक्तिगत निगरानी में प्रगति की समीक्षा करने के भी आदेश दिए।
- गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामलों की शेष कार्यवाही जिलाधिकारी से समन्वय कर तत्काल पूरी करने को भी कहा गया।
- 2 वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश भी दिए गए।
- लापरवाही बरतने वाले विवेचकों की जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
समीक्षा बैठक में नीलेश आनंद भरणे (पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था), नवनीत भुल्लर (एसएसपी, एसटीएफ) समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।




