
रुड़की। आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भी हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
समारोह की शुरुआत आईआईटी निदेशक प्रो. केके पंत के स्वागत भाषण व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण से हुई। इस साल कुल 2614 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी विद्यार्थी भी शामिल रहे।
इस मौके पर मंत्री डॉ. सिंह ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग देश के विकास व समाज की प्रगति में करें।