उत्तराखंड

यूलिप परियोजना में घटिया निर्माण का आरोप, दिनकर विहार क्षेत्रवासियों ने कराया काम बंद

नगर पालिका क्षेत्र के दिनकर विहार में चल रही यूलिप परियोजना को लेकर बीते रविवार को स्थानीय लोग भड़क ही गए। क्षेत्रवासियों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया और कंपनी पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप भी लगाए। लोगों ने मांग की कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच आईआईटी रुड़की से कराई जाए और संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया जाए।

शनिवार रात बैंक कॉलोनी, गली नंबर 2 में कंपनी सीवर लाइन डालने पहुंची थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को भनक लगी, वे मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी रात के अंधेरे में काम करती है और सीवर लाइन की गुणवत्ता को पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि टेंडर लेने वाली कंपनी ने काम पेटी ठेकेदारों को भी सौंप दिया है, और अब यह जिम्मेदारी सीधे मजदूरों के हाथ में ही है। मजदूर बिना किसी मानक का पालन किए बेतरतीब तरीके से सीवर लाइन को डाल रहे हैं, जिससे भविष्य में क्षेत्र के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक जांच नहीं होती, तब तक वे कंपनी को काम ही नहीं करने देंगे। इस दौरान परम सिंह चौहान, सरदार सिंह खन्ना, चतर सिंह तोमर, केशर सिंह चौहान, बीरबल सिंह राय, दीवान सिंह तोमर, टीकम सिंह रावत, मानसिंह चौहान, आनंद सिंह चौहान, कलम सिंह रावत व जगत पूनम तोमर समेत कई लोग भी मौजूद रहे।

मामले पर एसडीएम विनोद कुमार ने कहा कि शिकायत की जांच भी की जा रही है। निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan