
कोतवाली क्षेत्र में बजाज कंपनी के रिपोर्टिंग मैनेजर पर एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का गंभीर आरोप भी लगा है। पीड़िता का आरोप है कि 5 अगस्त की देर रात पार्टी के बाद मैनेजर ने कार में उसके साथ जबरन हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि
पीड़िता ने दी गई तहरीर में कहा कि वह बजाज कैपिटल के मैनेजर माधव चौहान व अन्य साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुई थी। सभी लोग मैनेजर की कार से ही वहां पर पहुंचे थे। आरोप है कि पार्टी के दौरान मैनेजर ने शराब भी पी। देर रात लौटते समय जब अन्य साथी पहले ही कार से उतर गए, तो पीड़िता अकेली ही रह गई। इसी दौरान मैनेजर ने उसके साथ जबरन हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी माधव चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच भी की जा रही है।