लक्सर-बिजनौर मार्ग पर मांस से लदी पिकअप ने गाय को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को लगाई आग

बिजनौर की ओर जा रही मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी आज सोमवार तड़के बालावाली गांव के पास सड़क हादसे का शिकार ही हो गई। गाड़ी ने सड़क पर मौजूद एक पालतू गाय को टक्कर ही मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी भी मच गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और जब उसमें मांस भरा होने की जानकारी मिली तो भीड़ भी उग्र हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को आग के हवाले ही कर दिया।
सूचना पर खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर भी पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन हंगामा बढ़ने पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर भी करना पड़ा। इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत भी कराया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जी. एस. सचदेवा ने बताया कि गाड़ी में मिले मांस के सैंपल जांच के लिए ऋषिकेश फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं। वहीं, दुर्घटना में मृत गाय का पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि गाड़ी में लदे मांस की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक भी की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाए।