
रुड़की। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से अपहरण की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों को उसी के मोबाइल से फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार टीमों को तलाश में भी लगाया है, हालांकि अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
होटल स्वामी का बेटा लापता
बेड़पुर गांव निवासी नसीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि
उसका बेटा अनवर (20) शनिवार को घर से कलियर स्थित अपने होटल जाने की बात कहकर ही निकला था। शाम करीब 4 बजे उसे सोहलपुर रोड पर आखिरी बार देखा गया। इसके बाद उसका मोबाइल कभी ऑन तो कभी ऑफ होता ही रहा। जब देर रात तक अनवर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई पता ही नहीं चला।
फिरौती के लिए आया फोन
नसीर के अनुसार, शनिवार रात करीब 12 बजे अनवर के मोबाइल से उनके दामाद जुबैर को कॉल आया और कॉल पर अज्ञात शख्स ने बताया कि अनवर उनके पास है और उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए रविवार दोपहर 2 बजे तक 25 लाख रुपये की व्यवस्था करनी होगी। रकम जमा करने का स्थान बाद में ही बताया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि
मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश के लिए सीआईयू समेत 4 टीमों को लगाया गया है। कॉल डिटेल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।