पिथौरागढ़: डीएम विनोद गोस्वामी ने हाईस्कूल टॉपर्स को बिठाया जिलाधिकारी की कुर्सी पर, बढ़ाया आत्मविश्वास

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने और युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल भी की है। जिले के आठों विकासखंडों के हाईस्कूल टॉपर्स को न केवल सम्मानित ही किया गया, बल्कि उन्हें कुछ समय के लिए जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठाकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली से भी अवगत भी कराया गया।
इन छात्रों को मिला सम्मान
बेरीनाग से कमलेश कुमार, बिण से लोकेश नाथ गोस्वामी, धारचूला से कैलाश सिंह, डीडीहाट से हिमांशु भट्ट, गंगोलीहाट से रोहित सिंह, कनालीछीना से शिवांगी जोशी, मुनाकोट से कृतिका खैनाल व मुनस्यारी से गीतांजलि दानू को आमंत्रित कर डीएम कार्यालय में सम्मानित किया गया।
डीएम गोस्वामी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल सम्मान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को नेतृत्व, प्रशासन व जनसेवा की भावना से जोड़ना भी है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव छात्रों के करियर निर्माण व भविष्य की दिशा तय करने में सहायक होगा।
छात्रों ने जताया आभार
मेधावी छात्रों ने इस अवसर को प्रेरणादायक बताते हुए डीएम का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह अनुभव उनके लिए जीवनभर की सीख भी रहेगा।
जनता की समस्याओं का भी किया निस्तारण
सम्मान समारोह के बाद डीएम ने जनता की समस्याएं सुनीं व ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याओं को हर सोमवार वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के आदेश दिए, ताकि त्वरित समाधान भी सुनिश्चित हो सके।
डीएम गोस्वामी ने कहा—
“जनता की समस्या मेरी समस्या है और इसके समाधान के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास भी करेगा।”
उन्होंने ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को भी प्रशासन की टीम का हिस्सा बताते हुए मिलकर काम करने का आह्वान भी किया।