उत्तराखंड
हरिद्वार: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा — लापरवाही के आरोप
हरिद्वार जिले के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित भी किया।
मृतका की पहचान भोगपुर निवासी आरती (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरती की यह पहली ही डिलीवरी थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही आरती की जान गई।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल भी बन गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।




