कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सांसें रोक देने वाला नज़ारा: बाघ के सामने से निकला बाइक सवार, वीडियो वायरल
रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तराई पश्चिमी क्षेत्र के प्रसिद्ध फाटो पर्यटन जोन से एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में एक वन गुज्जर बाइक लेकर बाघ के बिल्कुल सामने से गुजरता भी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कॉर्बेट के नेचर गाइड कपिल नेगी द्वारा शूट भी किया गया था और अब यह लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के अंदर सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सियां एक जगह खड़ी हैं और सामने घास में एक विशालकाय टाइगर आराम भी फरमा रहा है। तभी अचानक दूर से एक बाइक सवार वन गुज्जर जंगल के रास्ते से आता है। जैसे-जैसे वह बाघ के करीब पहुंचता है, माहौल में तनाव भी बढ़ता जाता है। सभी पर्यटक सांसें थामे यह दृश्य देखते भी रहते हैं। हैरानी की बात यह रही कि बाइक सवार बिना रुके बाघ के बेहद पास से होकर निकल भी जाता है, जबकि टाइगर शांत ही बना रहता है।
इस घटना ने जंगल की सुरक्षा व्यवस्था व अनधिकृत आवाजाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं किसी भी समय जानलेवा साबित भी हो सकती हैं, क्योंकि कॉर्बेट में बाघों की संख्या काफी अधिक है। नियमों के अनुसार सफारी जोन में केवल अधिकृत वाहन व कर्मचारी ही प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा प्रोटोकॉल की पोल भी खोल दी है।
रामनगर रेंज के एसडीओ संदीप गिरी ने मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि आखिर बाइक बाघ के क्षेत्र में पहुंची कैसे।




