देहरादून में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी! पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज, निलंबित
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 7 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है, वहीं आरोपी सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू भी कर दी गई है।
सहारनपुर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि सहारनपुर चौक के पास जिम और हेल्थ क्लब चलाने वाला यह पुलिसकर्मी खुद को कई IAS-IPS अधिकारियों से जुड़ा बताकर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा भी देता था। मार्च 2022 में युवती के चाचा ने उस पर विश्वास कर 5.5 लाख रुपये नकद और बाकी राशि ऑनलाइन दे दी। इसके बाद पुलिसकर्मी लगातार टालमटोल करता रहा।
युवती का कहना है कि दबाव बनाने पर 23 मई 2022 को एक कथित IAS अधिकारी से फोन पर बात करवाई गई, लेकिन नौकरी नहीं ही लगी। समय बीतने के साथ युवती के चाचा की भी मृत्यु हो गई। जब युवती ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाना भी शुरू कर दिया।
पीड़िता ने अदालत में अर्जी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की। युवती ने यह भी आशंका जताई है कि 2020 से 2025 के बीच ऐसे ही कई मामलों से आरोपी के खाते में करोड़ों रुपये जमा भी हुए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सिपाही को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच एसपी सिटी को भी सौंपी गई है।




