पौड़ी के लैंसडाउन BJP विधायक ने जताई इस्तीफे की धमकी, वन्यजीव हमलों और सुरक्षा संकट से बढ़ सकती है सरकार की मुश्किलें
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
पौड़ी/रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है। पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बाघ ने 60 वर्षीय महिला उर्मिला देवी पर हमला कर उसे मौत के घाट भी उतार दिया। घटना सिरोबाड़ी गांव में हुई, जब महिला खेत में चारापत्ती भी काट रही थी। बाघ ने महिला को करीब 50 मीटर भी घसीट लिया।
सूचना मिलने पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व व विधायक दिलीप रावत मौके पर पहुंचे। विधायक ने सरकार व वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बाघ को मारने की अनुमति और क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई तो वह इस्तीफा देने तक का कदम भी उठा सकते हैं।
इसी बीच, रामनगर के पतरामपुर रेंज में गुलदार ने युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। वन विभाग की टीम ने घायल युवक को जसपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार भी कराया।
ग्रामीण व स्थानीय लोग लगातार वन्यजीव हमलों से परेशान हैं और प्रशासन से ठोस और स्थायी सुरक्षा उपायों की मांग भी कर रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




