मानव–वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और त्वरित रिस्पांस सिस्टम सख्त
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट भी हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने व आधुनिक उपकरणों के उपयोग के निर्देश भी दिए हैं।
जिलाधिकारी ने मानव–वन्यजीव संघर्ष से जुड़ी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई के लिए त्वरित रिस्पांस ग्रुप गठित करने के निर्देश भी दिए हैं, जिसमें वन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही संवेदनशील और रिहायशी क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मैनपावर व वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
वन्यजीवों को आबादी से दूर रखने के लिए सेंसर आधारित तेज आवाज वाले उपकरण, सोलर लाइट, कैमरे व फोकस लाइट जैसे आधुनिक उपकरणों की खरीद को भी जिलाधिकारी ने मंजूरी भी दे दी है। वहीं सहसपुर ब्लॉक के राइका होरावाला क्षेत्र में गुलदार के भय को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल के समय में बदलाव के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए सभी विभागों के समन्वय से लगातार निगरानी व त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



