बोर्डिंग स्कूल कुकर्म मामले में आरोपी को 7 साल की सजा, अदालत ने बढ़ाई सजा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहे छात्र के साथ कुकर्म के मामले में अदालत ने स्कूल के एक कर्मचारी को दोषी ठहराते हुए सजा भी बढ़ा दी है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महेश चंद्र कौशिक की अदालत ने आरोपी को 7 वर्ष के कठोर कारावास व 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना होगा।
यह मामला वर्ष 2011 का है, जब दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ स्कूल कर्मचारी द्वारा कुकर्म किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया था कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला भी दर्ज किया था।
करीब 11 वर्ष तक चले मुकदमे के बाद निचली अदालत ने आरोपी को 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ आरोपी ने अपील की, जबकि अभियोजन पक्ष ने सजा बढ़ाने की मांग भी की थी। अदालत ने अपील खारिज करते हुए सजा बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी है। अदालत ने आरोपी को 29 जनवरी को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




