देहरादून में टैक्स वसूली अभियान तेज, नगर निगम ने 1500 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए अभियान भी तेज कर दिया है। निगम ने एमडीडीए से नगर निगम क्षेत्र में चल रहे या नए बनाए गए करीब 1,500 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों की सूची भी मंगाई है। जिन प्रतिष्ठानों ने अभी तक टैक्स का भुगतान शुरू ही नहीं किया है, उनसे टैक्स इंस्पेक्टर संपर्क कर रहे हैं।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि निगम का इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 75 करोड़ रुपए है और अब तक 40 करोड़ रुपए का टैक्स राजस्व जमा भी हो चुका है। लक्ष्य की बाकी राशि प्राप्त करने के लिए निगम ने प्रयास और तेज भी कर दिए हैं। आमतौर पर फरवरी व मार्च में सबसे अधिक टैक्स भी वसूली होती है।
नगर निगम नए निर्माण पर टैक्स निर्धारण के तहत काम भी कर रहा है। एमडीडीए से पिछले 3 वर्षों में नक्शा पास होने वाले लगभग 3,000 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों की जानकारी मिली, जिनमें से 1,500 प्रतिष्ठान नगर निगम क्षेत्र में ही आते हैं। अब तक 500 प्रतिष्ठानों से संपर्क किया जा चुका है और उन्हें नोटिस भेजकर जल्द से जल्द टैक्स भुगतान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसके साथ ही नगर निगम के जोनल कार्यालयों में कर वसूली शिविर आयोजित भी किए जा रहे हैं। करदाताओं को व्हाट्सएप पर रिमाइंडर मैसेज भेजे जा रहे हैं। आयुक्त बंसल ने बताया कि एमडीडीए, यूपीसीएल व जल संस्थान जैसी अन्य एजेंसियों से उपलब्ध डेटा का उपयोग कर भी संबंधित करदाताओं को टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। शिविर व अभियान अगले महीने भी जारी रहेंगे, ताकि वित्तीय वर्ष का टैक्स लक्ष्य पूरा भी किया जा सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



