UTTARAKHAND TOP NEWS: उत्तराखंड में इन खबरों से दिनभर गरम रहा बाजार, इस चर्चा के साथ बीता आज का दिन, पढ़िए आज की बड़ी खबरें
1- इस वर्ष दावानल ने जिले में सबसे अधिक कहर बरपाया है। सोमेश्वर रेंज में जंगल की आग में जलने से हुई युवक की मौत के बाद हर किसी की आंख में आंसू ही हैं व सरकारी तंत्र के खिलाफ आक्रोश भी। इस घटना में हंसते-खेलते परिवार की खुशियों पर ग्रहण ही लग गया। मृतक युवक महेंद्र जब सिर्फ 6 महीने का था, उसके पिता की मौत भी हो गई। मां ने किसी तरह संघर्षों से इकलौते बेटे को पाला व उम्र के अंतिम पड़ाव में वह उसी के सहारे जीवन भी जी रही थी। अब उसके जीवन का सहारा हमेशा के लिए उसका साथ ही छोड़ गया।
2- हाईकोर्ट शिफ्टिंग प्रकरण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजने पर पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आभार जताया है।
3- नैनीताल जिले में स्मैक व चरस का कारोबार जमकर पैर पसार रहा है। युवा पीढ़ी व अच्छे घर के लोग भी इसके चुंगल में फंस भी रहे हैं। नशे से युवाओं का भविष्य तो खराब हो ही रहा है वह अपराध करने से बाज भी नहीं आ रहे हैं।
4- हाईकोर्ट शिफ्टिंग के विचार को लेकर कुमाऊं की महिलाओं व राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि पहाड़ से उच्च संस्थानों को मैदान की ओर ले जाना न तो जनभावनाओं के अनुकूल है और न ही अलग राज्य की कल्पना के अनुरूप भी। कहा इससे कुमाऊं का विकास ही थम जाएगा।
5- उत्तराखंड के जंगलों में पिरूल गिरने से आग लगने की घटनाएं अब फिर सामने आने लगी है। बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट धनियाकोट के जंगल में गुरुवार की शाम आग लग गई। आग आबादी क्षेत्र तक भी पहुंच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग को बुझा लिया।
6- जागेश्वर धाम में इन दिनों औसतन 5 हजार तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में जो इंतजाम हैं वे नाकाफी भी साबित हो रहे हैं। पार्किंग की क्षमता से अधिक वाहन भी पहुंच रहे हैं। हर दिन आरतोला से जागेश्वर तक 3 किमी दायरे में जाम भी लग रहा है।