उत्तराखंड
बसंत विहार में एक घर में लगी आग, पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे।
आज दिनांक 17/5/2024 को राज बिहार चकराता रोड, बसंत विहार में एक घर में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार और फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बसंत विहार से पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे।
मौके पर राहत एवं बाचव कार्य प्रारंभ करते हुए पुलिस द्वारा फायर सर्विस के सहयोग से घर में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाया गया, आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
उक्त घटना सचिन पुत्र स्व0 मदन लाल, जो अपने चाचा के राजविहार स्थित घर में रहते थे, के यहाँ घटित हुई थी, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रहा है, आग लगने के कारणो की विस्तृत जांच की जा रही है।