वसंतोत्सव-2024: राजभवन में नवीनतम कॉफी टेबल बुक का विमोचन
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को राजभवन में ‘‘वसंतोत्सव-2024’’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा तैयार की गई यह कॉफी टेबल बुक राजभवन देहरादून में आयोजित वसंतोत्सव के क्रियाकलापों पर आधारित है।
राज्यपाल द्वारा विभाग को राजभवन देहरादून में आयोजित वसंतोत्सव-2024 की कॉफी टेबल बुक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उनके द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। इस कॉफी टेबल बुक का संपादन निदेशक उद्यान दीप्ती सिंह, उपनिदेशक डॉ. रतन कुमार और सहयोग डॉ. रोहित बिष्ट, हेमवती नंदन, नेहा वर्मा और दीपक प्रकाश द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर राज्यपाल ने इस कॉफी टेबल बुक बनाने में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी और उनके कार्यों को सराहना की। उन्होंने इस बुक में वसंतोत्सव के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को समाहित किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम का डॉक्यूमेंटेशन किया जाना जरूरी है ताकि उसकी स्मृतियां भविष्य के लिए जीवंत रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने सचिव उद्यान से विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ली।