उत्तराखंडवायरल न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल होंगे सम्मानित

कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा के आधार पर विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम धामी सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को भी ‘विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पदक’ हेतु चयनित किया गया है। संतोष पैथवाल को पूर्व में भी थानाध्यक्ष सतपुली के पद पर रहते हुए अपनी सामाजिक और सराहनीय उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। संतोष पैथवाल द्वारा जनपद पौड़ी में रहते हुए अपनी कार्य कुशलता से लाखों की ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बाहरी राज्यों मिजोरम और तमिलनाडु से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है। उनके द्वारा बीते वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में असहाय बुजुर्ग साधु-संतों को स्थानीय वाहन चालकों की मदद से देवधाम दर्शनों के लिए भेजा गया।

कोरोना काल के दौरान थानाध्यक्ष थलीसेंण और सतपुली में रहते हुए उनकी छवि आम जनमानस में मृदुभाषी और समर्पित रहकर कर्मठता से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के रूप रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद, परिवार का साथ और अपने सभी सीनियर अधिकारियों के मार्गदर्शन को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan