उत्तराखंड के बिंदी गांव में भूस्खलन से 10 परिवारों को खतरा

Uttarakhand: बंगापानी तहसील के बिंदी गांव में बीते सोमवार रात्रि हुई वर्षा से भारी भूस्खलन हुआ है। गांव के बीचों-बीच पहाड़ी दरक जाने से 10 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीण 2019 में आई आपदा की पुनरावृत्ति की आशंका से सहमे हुए हैं। टांगा ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाला बिंदी गांव पहाड़ी की ढलान पर बसा हुआ है। जिस स्थान पर पहाड़ी दरकी उसके दोनों ओर दर्जन भर मकान बने हुए हैं। देवयोग से पहाड़ी का मलबा किसी मकान पर नहीं गिरा।
दोबारा पहाड़ी दरकी तो मकानों को बचा पाना संभव नहीं होगा। पहाड़ी दरकने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। वर्ष 2019 में इस गांव में आई आपदा में 11 लोग बह गए थे। ग्रामीणों को आपदा पुनरावृत्ति की आशंका सता रही है। ग्रामीणों ने अविलंब गांव का भ्रमण कर उनकी सुरक्षा के प्रबंध किए जाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है। जिले में एक बार्डर और 17 ग्रामीण मार्ग बंद सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मंगलवार को मुनस्यारी-धापा मिलम बार्डर रोड चिलमधार के पास मलबा आने से बाधित रही। जिले में अभी भी 17 ग्रामीण मोटर मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। सीमांत तहसीलों में हो रही बारिश के चलते नदियों के जल स्तर में कमी नहीं आ रही है। काली नदी का जल स्तर अभी भी चेतावनी लेवल से थोड़ा ही नीचे है।