ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 घंटे की खोजबीन के बाद गंगा से निकाले गए दंपती के शव
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैनिक होटल के निकट बीते सोमवार को एक ट्रक गंगा नदी में समा गया था। खोजबीन के बाद आज मंगलवार शाम को ट्रक के केबिन से पुलिस ने चालक दंपती के शव बरामद किए हैं।
वहीं, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि करीब 31 घंटे चले पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त रेस्क्यू अभियान के बाद दुर्घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गंगा में ट्रक का केबिन मिला। केबिन में दंपती के शव फंसे हुए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।
बता दें कि बीते सोमवार सुबह देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के पास केबिल बिछा रहे लोगों ने पुलिस को किसी वाहन के नदी में गिरने की सूचना दी। इसके बाद टिहरी व श्रीनगर बांध से पानी रोका गया।
बता दें कि तब पुलिस ने जांच की तो घटना स्थल के करीब सौ मीटर दूर ट्रक के केबिन का पिछला हिस्सा दिखाई दिया। ट्रक नदी में डूबा हुआ था। पुलिस ने ट्रक स्वामी टिंकू से संपर्क कर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक बिहारीगढ़ से मिनरल वाटर की बोतलें लेकर गोपेश्वर के लिए चला था।
जानकारी के मुताबिक चालक अजयपाल सिंह (38) पुत्र मूलचंद निवासी सभा चांदपुर मोहन पोस्ट अकराबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अजयपाल पत्नी राजेश्वरी के साथ था। वह अगस्त्यमुनि में दुकान चलाती थी।
आशंका जताई जा रही थी कि दोनों नदी में बह गए हैं। बीते सोमवार को ही एसडीआरएफ व जल पुलिस के गोताखोरों को यहां तलाश शुरू की। शाम को दोनों के शव बरामद हुए। रेसक्यू अभियान में एसडीआरएफ एसआई सचिन रावत, एसआई दीपक लिंगवाल, योगेंद्र शर्मा, रमेश बिष्ट सहित आठ कर्मी शामिल रहे।