हल्द्वानी में सचिव दीपक रावत ने महिला कर्मी का बकाया वेतन दिलवाया, लोगों की समस्याओं का कराया निस्तारण
हल्द्वानी में आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बीते मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक महिला कर्मी को दो महीने का वेतन दिलवाया। इस दौरान आयुक्त ने कई लोगों की समस्याएं का भी निस्तारण कराया।
कैंप कार्यालय में हुई सुनवाई के दौरान भोटिया पड़ाव निवासी चंद्रा देवी ने आयुक्त को बताया कि वह नाइका के स्टोर में कार्य करती थी। कहा कि स्टोर मालिक ने उसके दो माह के वेतन भुगतान नहीं किया है। इस पर आयुक्त ने संबंधित स्टोर के प्रबंधक से महिला कर्मी के खाते में उसके दो माह का वेतन जमा करवाया।
पिथौरागढ़ निवासी अशोक चंद्र लोहनी ने शिकायत की कि हल्द्वानी निवासी गुरजिंदर ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी की है। आयुक्त ने गुरजिंदर को तलब कर हफ्ते भर में धनराशि लौटाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस तरह की घटनाओं में दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण हटाने आदि की भी समस्याएं भी आयुक्त ने सुनीं।