शिक्षा विभाग ने पांच अनुपस्थित प्रवक्ताओं को बर्खास्त किया, कुछ अन्य के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई
शिक्षा विभाग में पिछले काफी समय से अनुपस्थित पांच प्रवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, कुछ अन्य के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के मुताबिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट के रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज पीपली नैनीडांडा के जीव विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी पौड़ी से रसायन विज्ञान प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज बेरगनी पाली टिहरी गढ़वाल के अंग्रेजी प्रवक्ता और राजकीय इंटर कालेज गेरूड़ थराली के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
बता दें कि यह सभी वर्ष 2014 से लेकर 2020 के मध्य से विद्यालय से अनुपस्थित थे। प्रभारी निदेशक ने कहा, इस तरह के कुछ अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी गढ़वाल एसबी जोशी ने अनुपस्थित चल रहे कुछ सहायक अध्यापक (एलटी) की सेवा समाप्त की थी।