उत्तराखंड सरकार को वायुसेना से 200 करोड़ का भुगतान पत्र, 67 करोड़ आपदा प्रबंधन से जुड़े खर्च
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद आपदा समेत विभिन्न कार्यों के लिए वायुसेवा की सेवाएं ली गई हैं। इसकी एवज में वायुसेना ने 200 करोड़ भुगतान करने के लिए शासन को पत्र भी भेजा है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का कहना है कि एयरफोर्स की विभिन्न समय में सेवाएं ली गई हैं जिसके भुगतान को लेकर ही पत्र आया है।
इसमें 67 करोड़ आपदा प्रबंधन से जुड़ा ही विषय है।
24 करोड़ का पूर्व में भुगतान किया जा चुका है।
28 करोड़ के अन्य बिलों को भी सत्यापित किया जा चुका है।
भुगतान को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया, बाकी अन्य खर्च किन विभागों के हैं, उनको भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ही व्यय के बारे में जानकारी बता पाएंगे।




