देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के शंकरपुर में 2 संरक्षित पशुओं की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी शुरू कर दी। पुलिस को बड़थ्वाल ट्यूबवेल के पास इन संरक्षित पशुओं के अवशेष भी मिले। पुलिस अवशेषों को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर सहसपुर थाना ले जा रही थी, तभी स्वारना नदी पुल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्राली को रोक भी लिया।
कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। इसके बाद पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जो फिर धक्का-मुक्की में ही बदल गई। कार्यकर्ताओं ने संरक्षित पशु के अवशेष सड़क पर रखकर दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगा दिया।
घटना की सूचना पर एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह व सीओ प्रेम नगर रीना राठौर मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहनों को घेर लिया और तत्काल कार्रवाई की मांग भी की। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि घटना का खुलासा 5 दिन के भीतर कर दिया जाएगा।
करीब 1 घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल किया गया। सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि दोनों पशु सेलाकुई से चोरी किए गए थे और हत्या की जांच अभी जारी है।