स्कार्पियो पेड़ से टकराई, महिला का हाथ कटकर अलग, मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान के पास बीते मंगलवार रात करीब 9:30 बजे स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकराने के दौरान उसमें बैठी महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग ही हो गया। हादसे में पति समेत 2 बच्चों को भी हल्की चोट आईं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया।
हैड़ाखान के रहने वाले रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी और बच्चों के साथ चोरगलिया के सूर्यादेवी मंदिर गए थे। शाम को वह स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे। घर से 7 किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग ही हो गया।
परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम और अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को गाड़ी से निकाला गया व उन्हें एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया। वहां महिला की हालत नाजुक भी बनी हुई है।




