ऋषभ पंत की बहन की शादी में क्रिकेट जगत के दिग्गजों का धमाल, धोनी-रैना ने किया जबरदस्त डांस; विडियो देखे

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, और इस खास मौके पर क्रिकेट जगत के कई बड़े नाम एक साथ नजर भी आए। मंगलवार को देहरादून में हल्दी की रस्म आयोजित की गई, जिसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने शिरकत की। इस दौरान इन खेल सितारों ने जमकर मस्ती की और एक साथ डांस भी किया। सोशल मीडिया पर इनकी मस्ती से भरी वीडियो तेजी से वायरल भी हो रही हैं।
‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर धोनी, रैना और पंत का धमाल
साक्षी पंत की शादी की रस्में पूरे धूमधाम से चल रही हैं। हल्दी की रस्म में जहां महेंद्र सिंह धोनी व सुरेश रैना ने अपनी हंसी-मजाक से माहौल को खुशनुमा बना दिया, वहीं इस दौरान इन दिग्गजों ने पॉपुलर गाने ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर जमकर डांस भी किया। इनकी मस्ती देख फैंस भी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर धोनी, रैना और पंत के डांस वीडियो की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
साक्षी के दूल्हे का परिचय
साक्षी पंत, जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, ने उद्योगपति अंकित चौधरी से सगाई की थी। अंकित लंदन की एक प्रमुख कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं और दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते भी हैं। पिछले वर्ष जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। साक्षी की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही आमंत्रित भी किया गया है।
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
ऋषभ पंत की आईपीएल में नई भूमिका
ऋषभ पंत हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी बहन की शादी में शामिल होने देहरादून में पहुंचे थे। पंत 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 18वें सत्र में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते नजर भी आएंगे। पिछले सीजन तक दिल्ली की कप्तानी संभालने वाले पंत अब लखनऊ की टीम के कप्तान भी होंगे। आईपीएल के मेगा नीलामी में उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया, और इस तरह वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।