बॉलीवुड गायक सोनू निगम ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। आश्रम में आनंद घाट पर बैठकर उन्होंने मौन साधना की और मां गंगा के किनारे इस साधना से अपार खुशी प्राप्त करने की बात भी साझा की।
तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि सोनू निगम ने शांति व श्रद्धा के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की और राम गुफा, सनकादिक गुफा और हनुमान शिला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
सोनू निगम ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनका जीवन धन्य हो गया है। इस दौरान महामंडलेश्वर महावीर दास और महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने उन्हें पुष्पहार, उत्तरीय, तुलसी की माला व गोमुख का पवित्र जल भेंट कर दीर्घायु की कामना की और संगीत के माध्यम से भारत का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। साधना के बाद उन्होंने भगवान का प्रसाद भी ग्रहण किया।




