हेपेटाइटिस के पांचों प्रकार हैं खतरनाक, दून अस्पताल में हर सप्ताह बढ़ रहे मरीज: चिकित्सकों की चेतावनी
हेपेटाइटिस, जिसे आमतौर पर पीलिया कहा जाता है, अब लोगों के लिए गंभीर समस्या भी बनता जा रहा है। दून अस्पताल में हर सप्ताह करीब 40 मरीज हेपेटाइटिस से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं, जिससे चिकित्सकों में चिंता भी बढ़ रही है। चिकित्सक इसके विभिन्न कारणों पर विचार कर रहे हैं और इसके खतरों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
दून अस्पताल के मेडिसन विभाग के चिकित्सक डॉ. अंकुर पांडेय के अनुसार, हेपेटाइटिस के 5 प्रकार होते हैं – ए, बी, सी, डी और ई। हालांकि, इनके कारण अलग-अलग होते हैं, लेकिन इनके लक्षण एक जैसे ही होते हैं। इनमें से हेपेटाइटिस बी और सी को सबसे अधिक खतरनाक भी माना जाता है, जबकि हेपेटाइटिस ए, डी और ई को वायरल हेपेटाइटिस के तहत ही रखा गया है।
चिकितकियों का मानना है कि अगर वायरल हेपेटाइटिस को नजरअंदाज किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा भी बन सकता है। इसलिए समय रहते इसका इलाज करना बेहद ही जरूरी है।




