“ड्रग्स फ्री देवभूमि” की ओर बड़ा कदम: दून पुलिस ने त्यूणी में नष्ट की अवैध अफीम की खेती
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून — उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए दून पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई को भी अंजाम दिया है। जनपद देहरादून के सीमांत क्षेत्र त्यूणी में पुलिस ने 0.012 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का खुलासा करते हुए पूरी फसल को नष्ट भी कर दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में नशे से जुड़े अपराधों पर कठोर कार्रवाई भी करें।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
त्यूणी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम सैंज में एक व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर अफीम की खेती कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि मेहर सिंह राणा नामक व्यक्ति द्वारा 0.012 हेक्टेयर भूमि पर अवैध अफीम की खेती की जा रही थी।
पुलिस ने तत्काल पूरी फसल को नष्ट कर दिया और मेहर सिंह राणा के खिलाफ थाना त्यूणी में NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लगातार चल रहा है नशे के खिलाफ अभियान
त्यूणी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को ड्रग्स के खिलाफ प्रदेश में चल रहे प्रयासों की एक बड़ी उपलब्धि भी माना जा रहा है।
दून पुलिस की यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। प्रशासनिक सख्ती और जन सहभागिता के साथ, “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अब सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक मजबूत अभियान भी बन चुका है।




