“ऑपरेशन सिंदूर” के समर्थन में देहरादून में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन 12 मई को
शहीदों को श्रद्धांजलि और जवानों के सम्मान में आमजन से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील
देहरादून। देश के सैनिकों के हौसले को सलामी देने और “ऑपरेशन सिंदूर” के समर्थन में देहरादून में 12 मई 2025 को सुबह 7 बजे एक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। यह यात्रा शौर्य स्थल चीडवाली बाग, बीजापुर से शुरू होकर शहीद स्मारक गांधी पार्क तक भी निकाली जाएगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने रेखीय विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए यात्रा को गरिमामय और ऐतिहासिक बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि देशभक्ति के इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लें और सैनिकों को अपना समर्थन भी दें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ वीके डोढियाल, डीएसओ के.के. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह शौर्य तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक होगी, बल्कि यह भारत के वीर जवानों को एकजुटता का मजबूत संदेश भी देगी।




