हरिद्वार की केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई टीमें राहत कार्य में जुटी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

हरिद्वार में पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्टरी में आज मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। कुछ हि समय में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई हैं। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, सीएफओ अभिनव त्यागी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान आग लगने की सुचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि फैक्टरी के आसपास के भवन और गोदाम से आनन फानन में सामान बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, केमिकल फैक्टरी के पास के भवन में पूरी तरह आग फैल चुकी है। आशंका है कि अगर भवन में सिलेंडर जैसी वस्तुएं आग की चपेट में आने से बड़ा हादसा भी हो सकता है ।
सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि जब आग लगी तब फैक्टरी में प्लास्टिक बनाने का काम हो रहा था। हरिद्वार जनपद के साथ-साथ ऋषिकेश, देहरादून से भी फायर टेंडर की गाड़ियां मंगवाई गई हैं। यहां पर कई हजार किलो केमिकल स्टोर था। यह आग आस-पास की कई फैक्ट्रियों तक पहुंच सकती थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हम जब मौके पर पहुंचे तब यहां 30-40 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आस-पास के घरों को भी खाली करवाया गया है। 40 प्रतिशत तक आग बुझाने का काम बचा हुआ है।
फैक्टरी में आग बुझाने में पानी के सात टैंकर लगे हैं। लेकिन तब भी आग नहीं बुझ पा रही है। फैक्टरी के बराबर में दो आवासीय मकान भी हैं। वहां से लोगों को निकाल लिया है। टीम लगातार पानी की बौछार करती जा रही है।




