निर्जला एकादशी पर गंगा में बहा जम्मू-कश्मीर का यात्री, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
हरिद्वार में निर्जला एकादशी के अवसर पर गंगा स्नान करने आए जम्मू-कश्मीर निवासी एक युवक की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब वह तेज बहाव में ही बहने लगा। गनीमत रही कि हाथी पुल के पास लगी सुरक्षा जंजीर को पकड़कर उसने खुद को संभाले रखा, और समय रहते मौके पर पहुंची आपदा राहत दल की टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
घटना बीते शुक्रवार दोपहर की है। जम्मू-कश्मीर निवासी विशाल सिंह हरिद्वार पहुंचा था और निर्जला एकादशी पर गंगा स्नान कर रहा था। इस दौरान वह गंगा के तेज बहाव में ही बह गया। हाथी पुल के पास बहाव में बहते हुए विशाल ने सुरक्षा के लिए लगाई गई जंजीरों को पकड़ लिया व वहीं लटक गया।
रेस्क्यू टीम की तत्परता से बची जान
चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी पीएसी की रेस्क्यू टीम तुरंत ही हरकत में आई। टीम के मुख्य आरक्षी रवि वालिया, आरक्षी नितेश नौटियाल, कर्ण सिंह, चित्र मोहन सिंह व दीपक कुमार ने कुछ ही मिनटों में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना
आपदा राहत दल के सदस्य बिशन सिंह खड़का ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया, और तत्परता से कार्य करते हुए युवक को बचा भी लिया गया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुआ है।
श्रद्धालुओं से की गई अपील
आपदा राहत दल व पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गंगा स्नान केवल चिन्हित और सुरक्षित घाटों पर ही करें, और तेज बहाव या गहराई वाले क्षेत्रों से दूर ही रहें।




