नाले में मिली महिला की लाश, सिडकुल में युवक की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी — पुलिस जांच में जुटी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जमालपुर कला स्थित कब्रिस्तान के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा भी मिला। मौके पर देखते ही देखते भीड़ जुट गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
इधर, सिडकुल क्षेत्र में भी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला भी सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
कनखल में नाले से मिला महिला का शव
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने नाले में एक महिला का शव पड़ा देखा व तुरंत पुलिस को सूचना दी। कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया।
प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान ही नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट भी नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि महिला की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को मोर्चरी में सुरक्षित भी रखवाया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट भी होगी।
सिडकुल में युवक की संदिग्ध मौत
उधर, सिडकुल क्षेत्र में एक युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन भी किया था। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका भी जताई जा रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस ने दोनों मामलों में कहा है कि जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा भी किया जाएगा।




