चारधाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजी वी. मुरुगेशन बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जवानों से संवाद और दिए अहम दिशा-निर्देश
बद्रीनाथ, उत्तराखंड | चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं की ग्राउंड रियलिटी जानने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन आज (बुधवार) को श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए सतर्कता के निर्देश
निरीक्षण के दौरान एडीजी मुरुगेशन ने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, पुलिस प्रबंधन व सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी और सभी पुलिसकर्मी “अलर्ट मोड” में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करें।
उन्होंने जवानों को निर्देशित किया कि वे संभावित भीड़भाड़ व आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें और जरूरत पड़ने पर त्वरित प्रतिक्रिया भी दें।

जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया मनोबल
एडीजी ने मौके पर तैनात जवानों से व्यक्तिगत संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं व विषम परिस्थितियों में सेवा दे रहे कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने जवानों से कहा,
“आपकी सतर्कता और सेवा भावना से ही यह सुनिश्चित होता है कि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन कर सकें।”
‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से करें सेवा
मुरुगेशन ने पुलिस बल को “अतिथि देवो भवः” की भावना से कार्य करने का मंत्र देते हुए कहा,
“हर यात्री हमारे लिए सम्माननीय अतिथि है। हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ सहयोग व सम्मान भी दें।”
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ मधुर, सहनशील व विनम्र व्यवहार किया जाए ताकि उनकी यात्रा सुखद और व्यवस्थित रहे।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण
एडीजी ने बद्रीनाथ मंदिर और यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी दौरा किया। उन्होंने निगरानी प्रणाली की कार्यप्रणाली, उपकरणों की दक्षता व रियल-टाइम रिस्पॉन्स की स्थिति का अवलोकन भी किया।

श्रद्धालुओं से सीधा संवाद, लिया फीडबैक
मंदिर परिसर में मुरुगेशन ने श्रद्धालुओं से सीधे संवाद किया और यात्रा अनुभव, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधन पहलुओं पर उनकी राय ली। श्रद्धालुओं ने जहां पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की, वहीं कुछ ने भीड़ प्रबंधन में सुधार के सुझाव भी दिए। एडीजी ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी सहित और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे जुड़ें और उत्तराखंड की हर खबर सबसे पहले पाएं!
फेसबुक पर फॉलो करें:
facebook.com/profile.php?id=61561647472079
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हों:
chat.whatsapp.com/LNUthxyFElHIuMnhHadRc2
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें:
youtube.com/@doondarshanuk
ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
x.com/doondarshanuk
इंस्टाग्राम पर जुड़ें:
instagram.com/doondarshanuk




