पिता की मृत्यु के बाद रिहान की पढ़ाई पर आया संकट, डीएम सविन बंसल ने थामा हाथ, स्कूल ने पूरी फीस की माफ
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

देहरादून | पिता के आकस्मिक निधन के बाद जब शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी रिहान की पढ़ाई अधर में ही लटक गई, तब उसकी मां गजाला ने बेटे के भविष्य को बचाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल से मदद की गुहार भी लगाई। बेटे की शिक्षा जारी रखने की माँ की इस पुकार को जिला प्रशासन ने पूरी गंभीरता से सुना और तुरंत ही राहत की पहल की।
डीएम सविन बंसल के अनुरोध पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को रिहान की शत-प्रतिशत फीस माफी का पत्र जारी करने का निर्देश भी दिया। अगले ही दिन रिहान की फीस पूरी तरह से माफ भी कर दी गई और उसकी शिक्षा दोबारा पटरी पर लौट आई।
गौरतलब है कि बीते 25 जुलाई को गजाला ने डीएम कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी बेटे रिहान पर ही आ गई है। रिहान कैमिस्ट की दुकान पर शाम को काम करता है ताकि घर का खर्च व अपनी पढ़ाई दोनों ही चला सके। लेकिन बढ़ती फीस उसे स्कूल छोड़ने पर मजबूर ही कर रही थी।
डीएम बंसल ने रिहान की कहानी सुनकर इसे शिक्षा का अधिकार व भविष्य बचाने की प्राथमिकता मानते हुए तुरंत स्कूल प्रबंधन से संवाद किया। परिणामस्वरूप, स्कूल प्रबंधन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए रिहान की पढ़ाई की राह आसान भी कर दी।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कई मामले हाल में सामने आए भी हैं, जिनमें बच्चों की फीस माफी, विधवाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों की आर्थिक सहायता जैसे मुद्दे शामिल हैं। इन सभी मामलों में प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत भी पहुंचा रहा है।




